सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी और शादी की डेट फिक्स

जौनपुर। जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह जल्द ही वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों की रिंग सेरेमनी 8 जून 2025 को लखनऊ में संपन्न होगी, जबकि विवाह समारोह 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के प्रतिष्ठित होटल ताज में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न होगा।
इस खास मौके पर क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियों, फिल्म इंडस्ट्री के सितारों, प्रमुख राजनेताओं और उद्योग जगत की शख्सियतों के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं और अलीगढ़ के निवासी हैं।
प्रिया सरोज पेशे से अधिवक्ता हैं और वर्तमान समय में पहली बार मछली शहर सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद चुनी गई हैं। वहीं रिंकू सिंह भी क्रिकेट जगत के उभरते सितारे हैं। पिछले कई महीनो से इन दोनों के रिश्ते सुर्खियां बटोर रहे थे बाद में प्रिया सरोज के पिता केराकत विधानसभा से विधायक तूफानी सरोज मीडिया के सामने आकर पूरा मामला स्पष्ट किया था।
उन्होंने कहा था कि “दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और आपसी समझ और परिवार की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है।” तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए बताया कि रिंकू सिंह के परिजनों से अलीगढ़ में मुलाकात के बाद यह प्रस्ताव साकार हुआ। दोनों परिवारों की रजामंदी और आपसी स्नेह से यह विवाह तय हुआ है।
इस विवाह समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है, जिसमें देशभर की चर्चित हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।