Gorakhpur News: नगर निगम ने नोटिस चस्पा कर दिया अल्टीमेटम, 15 दिनों की समय सीमा 5 फरवरी को हो जाएगी खत्म

शहीद बंधुु सिंह पार्क में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण 6 फरवरी से शुरू होगा। नगर निगम से आवंटित दुकानदारों को पांच फरवरी तक दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस संबंध में नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद नगर निगम इन दुकानों को खाली कराएगा
शहीद बंधुु सिंह पार्क में बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण काम 6 फरवरी से शुरू होगा। नगर निगम से आवंटित दुकानदारों को पांच फरवरी तक दुकान खाली करने का समय दिया गया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को बाजार की दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दुकानदारों को भी जानकारी दे दी गई है। तय समय अवधि के बीतने और दुकानें खाली नहीं होने नगर निगम इन दुकानों को खाली करवाएगा।
जल निगम की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि बंधू सिंह पार्क में मौजूद सभी दुकानों को खाली करने के संबंध में सराफा मंडल, मंदिर समिति एवं बंधू सिंह पार्क के व्यापारियों से बैठक में आम सहमति से बंधू सिंह पार्क में स्थित सभी दुकानों को खाली करने के लिए 15 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई थी। यह समय सीमा पांच फरवरी को खत्म हो रही है।
सभी दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी-अपनी दुकानों को 5 फरवरी तक निश्चित रूप से खाली कर दें। ताकि 6 फरवरी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। 5 फरवरी तक दुकान न खाली करने करने वाले दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे। नोटिस के बाद व्यापारियों में हड़कंप है। वहीं, व्यापारियों में नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर निराशा है। 19 जनवरी को सराफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने विश्वास दिलाया था कि मल्टीलेवल पार्किंग में बनने वाली दुकानों के आवंटन में प्रभावित कारोबारियों को वरीयता दी जाएगी।
लेकिन, व्यापारियों को अभी तक लिखा पढ़ी में कोई सहमति नहीं दी गई है। वहीं, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि दुकानदारों को दुकान खाली करने के बारे में कहा जा चुका है। बैठकर उनके साथ लगभग सभी मुद्दों पर बातचीत हो चूकी है। 15 दिनों का समय मांगा गया था तो निगम ने व्यापारियों की सहूलियत के लिए सम भी दे दिया है।