जौनपुर ब्रेकिंग : बेलाव घाट दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चार आरोपी बरी
एमपी-एमएलए कोर्ट ने 15 वर्ष पुराने मामले में सुनाया फैसला, सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में किया गया मुक्त

ए के तिवारी
जौनपुर। जिले के बहुचर्चित बेलाव घाट दोहरे हत्याकांड में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह समेत चार आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त घोषित करते हुए बाइज्जत बरी कर दिया है।
यह मामला 1 अप्रैल 2010 का है, जब केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाव घाट पर ठेकेदारी के पुराने विवाद को लेकर दो लोगों संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में तत्कालीन सांसद समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शुरुआती पुलिस जांच में सभी आरोपियों को क्लीन चिट दी गई थी, लेकिन बाद में सीबीसीआईडी की जांच के उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई एडीजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में हुई, जहां सभी साक्ष्यों के परीक्षण के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।