उत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाराज्य

जय मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन

संवाददाता अमरेश प्रजापति

गोंडा:  जनपद के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया में जय मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ दुर्गा प्रतिमा की स्थापना किया गया। लगभग 12 वर्षों से ग्राम पंचायत पड़रिया के मर्दन सिंह पुरवा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम के मुख्य यजमान राधेश्याम ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या मे बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा लेते हैं। नौ दिन मां दुर्गा की पूजा आराधना करने के बाद पवित्र सरयू नदी कटरा घाट में माता जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के मुख्य पुरोहित आचार्य आशुतोष पांडे ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि का बहुत ही शुभ योग है, मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री के रूप में पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री की पूजा करने से मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। प्रकृति की देवी हैं मां शैलपुत्री और यही शिवांगी भी हैं. मां शैलपुत्री को सौभाग्य, प्रकृति और आयु की देवी माना जाता है. शैलपुत्री की उपासना से आरोग्य और लंबी आयु का वरदान मिलता है. लेकिन नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की कृपा के साथ-साथ कुंडली के सूर्य को भी बलवान किया जा सकता है।
कार्यक्रम आयोजन में अनिल कुमार, राहुल कुमार,विवेक पाल,आशीष, भोले पाल, संतोष, कुंवर बहादुर, श्यामलाल,तालुकदार,राजू पाल समेत, समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहता है।

Just Action

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button