उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराज्य

टारगेट से कम हुआ तो नपेंगे जिलों के आबकारी अधिकारी

  • -आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की विभागीय समीक्षा बैठक
  • -बोले सीमा से सटे प्रदेशों से आने वाली अवैध मदिरा के कृत्यों पर पूरी तरह लगायें अंकुश

लखनऊ: प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को गन्ना संस्थान स्थित सभागार में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश के विकास कार्यों को और तीव्र गति मिल सके। आबकारी मंत्री ने कहा कि माह में निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति न करने वाले जनपदों में तैनात अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी और स्थिति में सुधार न होने पर अधिकारी हटाये भी जायेंगे। उन्होंने कहा कि मण्डल मुख्यालय के जनपदों के लिए 115 से 120 प्रतिशत का लक्ष्य और अन्य जनपदों के लिये 110 प्रतिशत का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया जाये।

आबकारी मंत्री ने प्रमुख सचिव से कहा कि राजस्व प्राप्ति के मामले में जिन जनपदों की स्थिति पिछले कई महीनों से निरन्तर खराब चल रही है उन जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को अपने कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के सख्त निर्देश भी शासन स्तर से दिये जायें। बैठक में प्रमुख सचिव, आबकारीवीना कुमारी द्वारा सभी जोनों के अधिकारियों को  आबकारी मंत्री जी द्वारा दिये गये निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने राजस्व अर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर, 2023 में विभाग में 3,253.37 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष में 2536.38 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ था।

प्रमुख सचिव ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध माह सितम्बर, 2023 में कुल 73,845 छापे मारे गये। जिसमें 8,355 अभियोग दर्ज करते हुए 2.4 लाख ली0 अवैध मदिरा बरामद की गई। इस कार्यवाही में संलिप्त 2,619 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और इसमें से 991 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। अवैध मदिरा की तस्करी में लिप्त 31 वाहनों को भी जब्त किया गया।

शीरा के उत्पादन के संबंध में प्रमुख सचिव ने बताया कि सितम्बर 2023 तक 593.32 लाख कुन्तल शीरे का उत्पादन हुआ है और अब तक 554.77 लाख कुन्तल शीरे का उपभोग किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 66 आसवनियों द्वारा एथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है, जिसकी कुल क्षमता 289.78 करोड़ ली. है। माह सितम्बर, 2023 तक प्रदेश में लगभग 94.58 करोड़ ली0 एथेनॉल का उत्पादन हुआ है। जिसमें से 41.02 करोड़ ली. एथनाल का उपभोग प्रदेश में और 53.93 करोड़ ली. का निर्यात अन्य प्रदेशों को किया गया है।

सभी दुकानों पर पॉश मशीनों का संचालन कराया जाये

समीक्षा के दौरान सभी जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्तों से कहा कि जिन जनपदों में अधिक राजस्व प्राप्ति करने में कठिनाई हो रही है, उन जनपदों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए स्वयं जनपदों में जाकर समीक्षा करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें। विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाये और साथ ही जनपदों की सीमा से लगे प्रदेशों से आने वाली मदिरा और अवैध मदिरा के उत्पादन पर पूरी तरह से अंकुश लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।

पॉश मशीन के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए सभी दुकानों पर पॉश मशीनों के संचालन और मशीन द्वारा स्कैनिंग करते हुए मदिरा की बिक्री शत-प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिये।बैठक में आबकारी आयुक्त सेंथिल पंडियन सी., अपर आबकारी आयुक्त (प्रशा.) सत्य प्रकाश व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button