अयोध्याउत्तर प्रदेशराज्य

बीकापुर: दलित युवक की हत्या, दो लोग हुए नामजद

हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर पहुंचे

अशोक कुमार वर्मा
जस्ट एक्शन
अयोध्या।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर स्थित सैनी पान भंडार के पीछे एक युवक की संग्दिध अवस्था शव पड़ा मिला। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार पुलिस डॉ राजेश कुमार तिवारी ,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल करने पर मामला हत्या का सामने आया तो मृतक के भाई की तहरीर पर जलालपुर के दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला जो लोगों में चर्चा है कि मृतक मुकेश कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रामदुलार निवासी जलालपुर जो उसी गांव के निवासी मल्गु निषाद के घर आना-जाना रहता था। दीपावली के दिन मुकेश कुमार बदनियति से मल्गु के घर में घुस गया था। मल्गु अन्य साथियों के द्वारा जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत होना बताया जा रहा है ‌। वहीं दूसरी तरफ मृतक मुकेश कुमार के बड़े भाई सुरेश कुमार पुत्र रामदुलार के द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरा छोटा भाई मुकेश कुमार देर रात शौच के लिए  गया गया हुआ था कुछ घंटे बाद मेरे फोन पर एक फोन आया जिसमें कहा गया कि तुम्हारे भाई को जान से मार कर सैनी पान भंडार जलालपुर दुकान के पीछे लिटा दिया है और हम लोग उसकी मोबाइल लेकर जा रहे हैं इतना ही नहीं आशब्दों का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर क्षेत्राधिकार पुलिस राजेश कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ किया इसके पहले कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय के द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है। मृतक के बड़े भाई सुरेश कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद आरोपी मल्गु निषाद दूसरा बबलू निषाद पुत्र छेदीलाल निवासी जलालपुर थाना बीकापुर के विरुद्ध धारा 302,504, 3(2)(v) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना की जांच क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर करेंगे। सुरेश कुमार, दुर्गेश कुमार मुकेश कुमार तीन भाई थे जिसमें से मुकेश कुमार की बीती रात हत्या कर दी गई जो अपने भाइयों में सबसे छोटा था।
JustAction Bureau

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button