उत्तर प्रदेशओपिनियनराज्यलखनऊ

मोहनलालगंज से बसपा प्रत्याशी होंगे राजेश जाटव

जनसेवा, पत्रकारिता एवम् रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े है राजेश जाटव

लखनऊ ।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश की राजधानी से जुड़ी एक और सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है बसपा ने अब मोहनलालगंज से राजेश कुमार जाटव उर्फ मनोज प्रधान को अपना उम्मीदवार बनाया है राजेश कुमार बसपा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं इससे पहले बसपा ने कानपुर मेरठ अकबरपुर और बागपत सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था कानपुर से कुलदीप भदोरिया उर्फ सचिन को टिकट दिया गया था बता दे की जोनल स्तर पर बसपा ने अब तक 14 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है इनमें पांच मुस्लिम चार ब्राह्मण जबकि एक-एक जाट गुर्जर ओबीसी क्षत्रिय और दलित हैं कानपुर से कुलदीप भदोरिया उर्फ सचिन को टिकट दिया गया है वही अकबरपुर से राजेश द्विवेदी बागपत से प्रवीण वेमुला और मेरठ से देवव्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है मायावती को पार्टी ने सबसे पहले इरफान सैफी के नाम का ऐलान प्रत्याशी के तौर पर किया था इरफान सैफी को वीएसपी ने मुरादाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया था मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के निगोहा इलाके के लालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रधान रह चुके हैं बीएसपी से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं मात्र कुछ वोटो से सत्ताधारियों ने इनको जबरदस्ती हरवा दिया था वर्तमान में उनकी भाभी नीरज प्रधान हैं राजेश जाटव उर्फ प्रधान मनोज को बीएसपी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर मलिहाबाद से पूर्व विधायक प्रत्याशी सत्य कुमार गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार टेनी विधानसभा अध्यक्ष आलोक वर्मा सत्रोहन भारती शेरखान उर्फ भोला शाहनवाज खान रियाज अहमद राजू सहित लोगों ने बधाई देते हुए पार्टी नेतृत्व का स्वागत किया है।

Just Action

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button