उत्तर प्रदेशओपिनियनजौनपुरराज्य

आज का बूथ अध्यक्ष कल का जे० पी० नड्डा : कौशलेंद्र सिंह 

खबर लेखक :

सुधाकर शुक्ल 

वरिष्ठ पत्रकार

जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा 74 के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन विधानसभा वार हुआ, जफराबाद विधानसभा का सम्मेलन जे०बी० ग्रीन रिसार्ट जलालपुर, मड़ियाहूं विधानसभा का सम्मेलन वैष्णवी मैरेज हॉल, मछलीशहर विधानसभा का सम्मेलन केवला शंकर दियावा महादेव विद्यालय,केराकत विधानसभा का सम्मेलन आर० पी०एस० महाविद्यालय उदय चन्द्रपुर केराकत में सम्पन्न हुआ ,जफराबाद विधनसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) जी रहें, और मडियाहूं व मछलीशहर विधानसभा के मुख्य अतिथि वाराणसी महानगर के पूर्व मेयर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कौशलेन्द्र सिंह पटेल जी रहें। केराकत विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) उ०प्र० सरकार जी रहे। विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र दूबे व मछलीशहर कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक राकेश शुक्ला जी ने किया। मडियाहूँ व मछलीशहर के बुथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए

 मुख्य अतिथि कौशलेन्द्र सिंह जी ने कहा कि, आज का बूथ अध्यक्ष कल का जे०पी०नड्‌डा हो सकता है। ये सिर्फ भारजीय जनता पार्टी में ही संम्भव है।

इसी क्रम में जफराबाद विधानसभा के बूथ अध्यक्षो को सम्बोधित करते हुए उ०प्र० सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी जी ने कहा कि, जो बूथ अध्यक्ष अपना बूथ सबसे बड़े
अन्तर से जीतेगा उस बूथ अध्यक्ष को मा० मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलवाने और उस बूथ अध्यक्ष को सम्मानित
कराने का कार्य करूंगा। इसी क्रम में विधानसभा केराकत बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उ० प्र० सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह जी ने कहा कि, दूध अध्यक्ष के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी कि सरकार का निर्माण हुआ है।

बूथ अध्यक्ष हमारा सबसे अहम व्यक्ति है बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ होता है, इसी क्रम में मंचाशीन उ०प्र० सरकार के पू० मंत्री जगदीश सोनकर जी, पू० विधायक सुषमा पटेल जी, पू० विधायक डा० लीना तिवारी जी, पू० विधायक गुलाब सरोज जी,एम०एल०सी० बृजेश सिंह प्रिंसू जी, पू० विधानसभा प्रत्याशी मनोज सिंह जी जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, जिला संयोजक और विधनसभा प्रभारियों ने अपनी-अपनी बात बूथ अध्यक्षों के सामने रखी।

इसके उपरान्त लोकसभा 74 मछलीशहर के प्रत्याशी बी० पी० सरोज ने सभी विधानसभाओं के बूथ अध्यक्षों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर अपने गले लगाया और पांच वर्षों में अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने द्वारा कराये गये शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, खेल, रेल विभाग में रेलवे स्टेशनों का सुन्दरीकरण ट्रेनों का ठहराव व अन्डर पास ओभर ब्रीज तमाम ऐसे कार्यों को बताया। जिनको सुनकर जानकर हर विधानसभा के बूथ अध्यक्षों ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए 04 जून 400 के पार फिर एक बार मोदी सरकार।

इसके पश्चात जिलाध्यक्ष रामविलास पाल भा०ज०पा० मछलीशहर ने मंच का सम्मान करते हुए सभी विधानसभा के मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया और अपने बूथ अध्यक्षों से कहा कि, इस कड़ी धूप में आप सबके मेहनत और परिश्रम को देखते हुए मैं अपने मुख्य अतिथि एवं अपने जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी जी को विश्वास दिलाता हू कि लोकसभा मछलीशहर को बड़े अन्तर से जीतकर लोकसभा भेजने का कार्य करूंगा। यही हमारे तरफ से आप लोगो का सम्मान होगा।

इसके पश्चात जिला मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा जी ने मंच का
सम्मान करते हुए एक नारा दिया जिसको सभी बूथ अध्यक्षों ने दोहराया 04 जून 400 के पार फिर एक बार बी०पी० सरोज एवम मोदी सरकार। आये हुए सभी बूथ अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया।

Just Action

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button