अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशकारोबारराज्य

अंबेडकर नगर: पांच वर्ष बाद आज से हंसवर से शुरू होगी बस सेवा

अंबेडकर नगर: अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में रविवार को दो नई बसें शामिल हो गईं। इन दोनों बसों का संचालन सोमवार से हंसवर से टांडा मया होते हुए लखनऊ के लिए शुरू हो जाएगा। ऐसे में लगभग पांच वर्ष के लंबे इंतजार के बाद हंसवर व आसपास क्षेत्र के लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा। रविवार को अयोध्या से समारोहपूर्वक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अलग-अलग जनपद की तरफ रवाना होने वाली बसों में दो बस रविवार दोपहर बाद अकबरपुर बसें स्टेशन के बेड़े में शामिल हो गईं। ऐसे में अब जिले में बसों की संख्या 56 से बढ़कर 58 हो गई है। बसों की संख्या बढ़ने से परिवहन निगम की बस से यात्रा करना अब और भी सुविधाजनक होगा। इस बीच अकबरपुर बस स्टेशन कार्यालय के अनुसार इन दोनों बसों का संचालन सोमवार से हंसवर से टांडा व मया होते हुए लखनऊ के लिए प्रारंभ हो जाएगा।

व्यापारियों को भी होगी सुविधा

हंसवर क्षेत्र के लोगों को बस सेवा का लाभ सुबह सात बजे मिल सकेगा। मालूम हो कि लगभग पांच वर्ष से हंसवर से टांडा मया होते हुए लखनऊ तक संचालन ठप था। अब एक बार फिर से बस सेवा के संचालन हंसवर क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। न सिर्फ सुचारु यातायात कर सकेंगे बल्कि कपड़ा उद्योग को भी पंख लगेंगे। इससे व्यापारियों को भी सुविधा होगी। इस बीच एआरएम सीवी राम ने बताया कि दो नई बस मिलने से बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। इन दोनों नई बस का संचालन सोमवार से सुचारु रूप से प्रारंभ हो जाएगा।

JustAction Bureau

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button