अन्तर्राष्ट्रीयबड़ी खबरबिहारराज्यसेहत-स्वास्थ्य

जानलेवा हुई गर्मी, बांका में स्कूल पहुंचे शिक्षक की मौत

बिहार के बांका में एक शिक्षक की स्कूल में मौत हो गयी. कहा जाता है कि उनकी मौत लू लग जाने से हुई है. वो धूप में साइकिल से स्कूल पहुंचे थे और स्कूल पहुंचने के थोड़ी देर बात उनकी मौत हो गयी.

 

Bihar: बांका: बिहार के बांका में गर्मी जानलेवा हो गई है. बाराहाट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय बढ़ौना के सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से साइकिल से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जहां गर्मी की वजह से उन्होंने कुछ देर बाद कुर्सी पर बैठकर आराम करने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक उनकी सांस तेज हुई और थोड़ी देर बाद ही सहायक शिक्षक की मौत हो गई.

 

स्कूल में हुई शिक्षक की मौत

घटना को लेकर नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध पंडित ने बताया गया कि सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जिसके थोड़ी देर बाद वो कुर्सी पर आराम करने के लिए बैठ तो उनकी सांस तेज हो गई. बच्चों के द्वारा उनको पानी पिलाया गया. काफी देर बाद जब वो कुर्सी से नहीं उठे तो परिजनों को सूचना दी गई, जब उन्होंने वहां आकर देखा तो शिक्षक की मौत गई थी.

 

मौत के लिए गर्मी जिम्मेदार

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू के चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है. मृत शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि सरकार अगर गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव कर देती तो आज मौत नहीं होती. इतनी कड़ी धूप रहने के बावजूद भी विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई. लू लगने की वजह से ही उनकी मौत हुई है.

 

हॉट डे और लू का येलो अलर्ट

बिहार में बढ़ते तापमान ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश का तापमान 44°C तक पहुंचना का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

Just Action

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button